अल्मोड़ा-दिनांक 2.12.2021 को थाना लमगड़ा एच०पी०यू० में नियुक्त कर्मी आरक्षी भूपाल सिंह को लमगड़ा बाजार में एक मासूम रोता हुआ दिखाई दिया,आरक्षी द्वारा नाम पता पूछने पर मासूम सिर्फ अपना नाम प्रेम बहादुर ही बता पाया।आरक्षी द्वारा करीब 5 घंटा ढूंढ खोज के बाद मासूम के परिजनों का पता लगाकर मासूम के पिता शंकर राम बहादुर के सुपुर्द किया गया।परिजनों ने बताया कि वे लमगड़ा से करीब 12 कि०मी० दूर गौना में निर्माण कार्य में लगे है,उनका 3 वर्ष का बच्चा अपने चाचा के साथ बाजार आया था,जो अपने चाचा से बिछड़ गया था।आरक्षी द्वारा अपने पुत्र को सकुशल बरामद करने पर बच्चे के परिजनों के साथ साथ बच्चा भी चेहरे पर मुस्कान लिए आरक्षी भूपाल सिंह का धन्यवाद कर रहा था।
