द्वाराहाट-युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने आज द्वाराहाट विधानसभा में मनरेगा कर्मचारी नारायण सिंह रावत पर राजनीतिक विद्वेष की भावना से हुई कार्यवाही का विरोध करते हुए द्वाराहाट ब्लॉक परिसर में युवा कांग्रेस के साथियों के साथ धरने पर बैठकर उनके पक्ष में अपनी एकजुटता जाहिर की।जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि शासन प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाब में आपका सामान्य रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे मनरेगा कर्मी का उत्पीड़न कर रहा है, जिसके खिलाफ आवाज उठाने का कार्य द्वाराहाट की जनता करेगी।उन्होंने कहा कि नारायण सिंह रावत पिछले कई सालों से द्वाराहाट क्षेत्र की हर समस्या के लिए संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं,सभी समसामयिक गतिविधियों में एक जिम्मेदार नागरिक की तरह वो अपना सहयोग देते आए हैं,ऐसे व्यक्ति पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कार्यवाही सत्तासीन बीजेपी सरकार की गलत मानसिकता का परिचायक है।द्वाराहाट की जनता के लिए समर्पित ऐसे व्यक्ति के खिलाफ इस एकतरफा कार्यवाही का विरोध किया जाएगा।जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस निर्मल रावत के साथ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुमार, विधानसभा महासचिव हेमा कठायत, जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष ललित सतवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला महासचिव कुलदीप भंडारी आदि मौजूद रहे।