अल्मोडा़-आज जारी एक बयान में ऐजुकेशनल मिनीस्ट्रियल आफीसर्स एशोसिएशन कुमाऊं मण्डल के मण्डलीय सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि जिन पदों पर पदोन्नति के बाद भी सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है ऐसे सदस्यों की पदोन्नति के लिए संगठन द्वारा प्रस्ताव अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मण्डल को दिया गया था।मण्डल द्वारा प्रस्ताव निदेशालय को प्रेषित कर दिया गया है किन्तु निदेशालय स्तर से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।संगठन की मांग है कि मण्डल के प्रस्ताव पर कार्यवाही हो जिससे उन्हें निकटवर्ती स्थानों पर पदोन्नति का लाभ प्राप्त हो।मण्डलीय अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती,सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक,जिलाध्यक्ष अल्मोडा़ पुष्कर सिंह भैसोड़ा एवम् सचिव पंकज जोशी द्वारा भी शीघ्र कार्यवाही की मांग की गयी है जिससे सभी सदस्यों को सभी स्तरों पर पदोन्नति का लाभ मिल सके।