अल्मोड़ा-मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियगिताएं आयोजित की गई।भाषण के साथ क्विज प्रतियोगिता
भी आयोजित की गई।साथ ही खेल प्रतिोगिताएं जैसे कुर्सी दौड़,दौड़,नृत्य भी आयोजित किये गये तथा बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू बिष्ट ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला व बच्चों से उनकी बातों का अनुसरण करने को कहा।विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती रंजना भंडारी ने कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया।विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती वंदना भंडारी व निदेशक श्रीमती निरंजना पांडे ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिक शिक्षिका आरती बिष्ट,उमा पूना,दिव्या लक्ष्मी,नीमा मेहता,अनीता नेगी,राधा रावत,प्रेमा रावत,योगेश बोरा
मौजूद रहे।कल दिनांक 14.11.2021 को रविवार होने के वजह से आज मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा मे शिक्षिकाओ और बच्चो ने खूब अच्छे तरीके से बाल दिवस मनाया।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट ने सबको बधाई और शुभकामनाएं दी तथा अच्छे विचार,व्यवहार,संस्कार,सभ्यता, संस्कृति के साथ साथ अनुशासन को प्रमुखता से अपने जीवन में अपनाने को कहा।बाल दिवस क्यों और किस लिए मनाया जाता है इस पर बताया कि देश के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन उनके सफल प्रयास और विचारों को आत्मसात् करने को कहा। जागरूक हो और जागरुक होने का अवश्य सन्देश दिया जाना चाहिए इस पर जोर दिया।
