अल्मोड़ा-महिला कल्याण संस्था की बैठक महिला होलिकोत्सव को लेकर संस्था के कार्यालय नंदा देवी में हुई जिसमें तय किया गया कि इस बार महिला होलिकोत्सव 16 एवं 17 मार्च को नंदा देवी मंदिर परिसर में आयोजित होगा जिसमें अल्मोड़ा के सभी मोहल्ले की टीमें भाग ले सकेंगी।निर्णय लिया गया कि इस बार सांस्कृतिक जुलूस का प्रदर्शन एक अलग रूप में किया जाएगा।जिसमें विभिन्न जगहों की संस्कृति को महिलाएं प्रदर्शित करेगी।जैसे कि नेपाल की होली,वृंदावन की होली, मथुरा की होली,लठमार होली,रति और कामधेनु द्वारा बसंत उत्सव की होली आदि जुलूस में देखने को मिलेंगी।होलिकोत्सव में कुमाऊं से आई टीमों के साथ ही अल्मोड़ा की टीमें भी भाग लेंगी।बैठक की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा की गई। संचालन सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया।उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। बैठक में आशा कर्नाटक,शांति शाह, आशा पंत, सुनैना मेहरा,अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, ममता चौहान, अनीता रावत,मंजू जोशी,चंद्रा अग्रवाल,मंजू रावत,दीपा जोशी, रेखा चौहान,राधिका जोशी,दीपा सतीश जोशी,विमला तिवारी,लता भट्ट,ममता खत्री,कंचन पांडे,इंदिरा घनगरिया, हीरा कनवाल,गीता रावत,नीमा देवी, जीवंती देवी,पारु उप्रेती,गीता सर्वोदय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *