बागेश्वर-पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस गीता रावल द्वारा गरुड़ के कार्यकर्ताओ को मास्क,सैनिटाइजर उपलब्ध करा कर गरुड़ वैक्सीनेशन सेंटर व गरुड़ हॉस्पिटल एवं गरुड़ पुलिस थाने में मास्क बॉटने के आदेश दिए।महामारी को मध्यनजर रखते हुए गीता रावल हर समय जनता के साथ इस महामारी से लड़ने के लिए अपना हरसंभव प्रयास कर रही हैं।मास्क बॉटने में जिला सचिव ICA पवन थायत,महासचिव एनएसयूआई आरटीआई सेल अजय नेगी,गुड्डू गोस्वामी,सौरव रावत,गौरव बोरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।