बागेश्वर-आज जारी एक बयान में एनएसयूसआई के जिला कोषाध्यक्ष रूद्रा पाण्डे ने जिला प्रशासन द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में कोविड सेन्टर बनाये जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन,छात्रसंघ व छात्र संगठनों को बिना संज्ञान में लिए महाविद्यालय भवनों का प्रयोग कोविड सेंटर के लिए किया जा रहा है।श्री पाण्डे ने कहा कि वर्तमान समय में महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है एवम् कुछ समय बाद स्पेशल बैक परीक्षा भी होने जा रही है।यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार महाविद्यालय में एक नवम्बर से कक्षाएं संचालित होने का आदेश है।उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं,महाविद्यालय,शिक्षकों, कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन का यह रवैया छात्र हितों के खिलाफ है।श्री पाण्डे ने कहा कि इस संबंध में यदि कोई कार्यवाही नहीं हुई एवम् महाविद्यालय से कोविड सेंटर को नहीं हटाया गया तो सम्पूर्ण छात्र संगठन एवं छात्र-संघर्ष समिति उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।