बागेश्वर-आज छात्र संघ,समस्त छात्र संगठनों व छात्र संघर्ष समिति द्वारा महाविद्यालय में बन रहे कोविड सेंटर के विरोध में महाविद्यालय कार्यालय एवं मुख्य गेट पर तालाबंदी की गई तथा महाविद्यालय गेट पर बद्री दत्त पांडे कोविड अस्पताल का बोर्ड लगाया गया।इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जबरन महाविद्यालय में महाविद्यालय प्रशासन एवं छात्र संघ को बिना संज्ञान में लिए कोविड सेंटर बनाया जा रहा है।जैसा कि सर्वविदित है कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और आगामी समय में स्पेशल बैक परीक्षाएं भी आयोजित की जानी है।यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार जल्द ही महाविद्यालय सुचारू रूप से खोले जाने है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए महाविद्यालय में कोविड सेन्टर बनाना युवा छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य एवं भविष्य के साथ खिलवाड़ है।पूर्व में भी उच्च शिक्षा निदेशालय एवं जिला प्रशासन को कोविड सेंटर बनने के विरोध के संबंध में ज्ञापन दिया गया था।परंतु उस पर कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई।छात्र संघ एवं छात्र संघर्ष समिति ने चेतावनी देते हुए उचित कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि आन्दोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी।ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी,राजेन्द्र दानू,अंकित ऐठानी,हरेन्द्र दानू,गोविंद चन्दोला,अर्जुन थापा,कमलेश गड़िया,भुवन गड़िया,सूरज जोशी,भूपेश आदि मौजूद रहे।