अल्मोड़ा-आज अल्मोड़ा के कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे के नेतृत्व में स्थानीय चौघानबाटा में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई,गैस सिलेण्डर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी,पेट्रोल डीजल की कीमतों के आसमान छूते मूल्यों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार रसोई गैस के मूल्य में बढ़ोत्तरी कर महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि विगत दिनों भी भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में पच्चीस रूपये की बढ़ोत्तरी की गयी है जिससे महिलाओं में काफी रोष है।उन्होंने कहा कि भाजपा की इस डबल इंजन सरकार में पहले से ही महंगाई आसमान छू रही है और ऐसे में पुनः रसोई गैस के दाम बढ़ाकर इस सरकार ने सिद्व कर दिया है कि इस सरकार को गरीब एवं मध्यमवर्गीय जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है।उन्होंने भाजपा की सरकार को पूंजीपतियों की सरकार करार दिया।पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि पहले से ही पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस और खाद्यान्न के मूल्य आसमान छू रहे हैं।इन सभी वस्तुओं के दाम कम कर नियंत्रित करने के बजाय डबल इंजन सरकार दिन प्रतिदिन आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में बढ़ोत्तरी कर रही है जो कि जनता के साथ स्पष्ट धोखा है।उन्होंने कहा कि जनता ने इसलिए भाजपा को सत्ता नहीं सौंपी थी कि ये सरकार सत्ता में आने के बाद जनता को महंगाई के बोझ तले दबा देगी।नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि आज गरीब और मध्यमवर्गीय वर्ग के सामने बेतहाशा बढ़ चुकी इस महंगाई के कारण अपने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है।उन्होंने कहा कि इस कोरोनाकाल में हजारों लोग के ऊपर बेरोजगारी की मार पढ़ चुकी है ऐसे में भाजपा सरकार लोगों पर महंगाई की दोहरी मार मार रही है जो काफी शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने रसोई गैस के बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए तो कांंग्रेस इस सरकार के विरूद्ध सड़़कों पर उतरकर आन्दोलन को बाध्य होगी।महिला कांंग्रेस की जिलाध्यक्ष लता तिवारी ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में गरीब एवं मध्यमवर्गीय के लिए अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है।पेट्रोल, डीजल के मूल्य पहले से ही आसमान पहुंच चुके हैं जिस कारण दैनिक उपभोग की प्रत्येक वस्तु महंगी हो चुकी है।खाद्यान्न से लेकर सब्जी,खाद्य तेल,दवाईयां तक महंगी हो चुकी हैं।ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने बड़ी गंभीर परिस्थितियां पैदा हो रही हैं।लोगों के पास आज रोजगार नहीं हैं।यदि ऐसे में मोदी सरकार महंगाई पर नियंत्रण ना कर लगातार गैस सिलेन्डर, पेट्रोल, डीजल एवं आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाती जाएगी तो लोगों के सामने बढ़ा आर्थिक संकट पैदा हो सकता है।उन्होंने मोदी सरकार से गैस सिलेण्डर के बड़े हुए दाम वापस लेकर महंगाई को नियंत्रित करने की अपील की है।पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,यूथ कांंग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,तारा चन्द्र जोशी,यूथ प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय,गोपाल चौहान,सचिन आर्या,प्रताप सत्याल,महेश चन्द्र आर्या,हर्ष कनवाल,हरेन्द्र प्रसाद,भानु बिष्ट, अशोक ग्वासीकोटी,भूपेन्द्र भोज,राबिन भण्डारी,गीता बिष्ट,संजय दुर्गापाल, रमेश मेलकानी,एन०डी०पाण्डे,सतीश चन्द्र पाण्डे,पारितोष जोशी,हिमांशु,संजीव कर्मयाल,संगम पाण्डे,अरविंद रौतेला,अख्तर हुसैन,गीता मेहरा,राधा बिष्ट, सुरेश चन्द्र परदेशी, विनीत कुमार,आदित्य कार्की,प्रबल रौतेला,गीता सैनी सहित दर्जनों कांग्रेसजन शामिल रहे।