अल्मोड़ा-मां नंदा सर्वदलीय संस्था ने आज नंदादेवी में होलीकोत्सव का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया। संस्था की सचिव गीता मेहरा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मां नंदा सर्वदलीय संस्था द्वारा होलीकोत्सव का आयोजन किया जाता हैं जिस क्रम में आज भी होलीकोत्सव कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने खड़ी होली का गायन किया। इसके अतिरिक्त कुमाऊनी होलियो के प्रस्तुतिकरण से भी माहौल प्रफुल्लित हो उठा। श्रीमती मेहरा ने कहा कि होली हम सभी की संस्कृति से जुड़ा हुआ उत्सव है जिसे हम सब बड़े उत्साह से मनाते है।होलीकोत्सव में महिलाओं और मेहमानों ने आलू,भांगे की चटनी और गुड़ का भी स्वाद लिया।इस अवसर पर मां नंदा सर्वदलीय समिति की अध्यक्ष मीना भेसोडा,सचिव गीता मेहरा, उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट,व्यवस्थापक विमला बोरा,माया वर्मा कोषाध्यक्ष, लक्की वर्मा उपसचिव, सदस्य गीता आर्य, किरण शाह, सुधा पंत,गीता बिष्ट, हरिता नेगी,प्रेमा बिष्ट, मोहिनी कनवाल,गंगा पांडे,गीता पांडे,राधा राजपूत,दीपा भंडारी, राजेश्वरी जमयाल,ज्योति रावत सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।
