अल्मोड़ा-अल्मोड़ा विकास खण्ड लंमगडा के भांगाधौली में आयोजित कांग्रेस पार्टी की एक बैठक को संबोधित करने के उपरान्त पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने एक जन सभा को संबोधित किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने मेनिफेस्टो में पांच न्याय और 25 गारंटी देने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हिस्सेदारी न्याय,किसान न्याय,नारी न्याय,श्रमिक न्याय और युवा न्याय को शामिल किया है।पार्टी ने हिस्सेदारी न्याय के तहत जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 फीसद को खत्म करने का वादा किया है।पार्टी ने युवा न्याय के अंतर्गत देश के 25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है।किसान न्याय के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा,कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का भी वादा किया है।वहीं श्रमिक न्याय के तहत पार्टी ने मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने,न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन देने का वादा किया है।नारी न्याय के तहत पार्टी ने सत्ता में आने पर महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवारों की महिला को एक लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने का वादा भी किया है।इसके अलावा पार्टी ने अपने घोषणापत्र में सत्ता में आने पर धनशोधन कानून को भी खत्म करने का वादा किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आगामी 19 अप्रैल को कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाये।इस अवसर पर मोहन सिंह देवलियाल,भुपाल चंद्र,सरूली देवी,मुन्नी देवी,गीत देवी,नीमा देवी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।बैठक में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे,महेंद्र मेर, कांग्रेस जिला महामंत्री दीवान सतवाल,ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रावत, पान सिंह बरगली,रमेश बिष्ट,राजेंद्र सिंह बिनवाल,नवीन कोली,प्रेम बल्लभ,दया पांडे,नरेंद्र प्रसाद,नंदी देवी,चंदन सिंह देवरिया,जगत राम आर्य,जगदीश राम आर्य,चंदन बोरा, मोहन नगरकोटी ,दीपक मलार,कुंदन कुंजवाल,देवेंद्र धोनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।