धौलादेवी-विकास खंड धौलादेवी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान जागेश्वर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने न्याय पंचायत पोखरी के पलौली,काना महरकाना में प्रधान गणेश पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी।बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों ने विधायक कुंजवाल का भव्य स्वागत किया तथा साथ में आये कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी स्वागत कर आभार व्यक्त किया तथा अपनी समस्याओं से विधायक का ध्यान आकर्षित किया। तथा समाधान का अनुरोध किया। ‌जिसमे मुख्य विद्युत,विद्यालय भवन, शिक्षकों की कमी व मोटर मार्ग, विद्यालय के उच्चीकरण का जिक्र प्रमुखता से किया गया।बैठकों को संबोधित करते हुए विधायक कुंजवाल ने सभी उपस्थित ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। तथा बैठक में क्षेत्रवासियों द्वारा उठाए गए विकास कार्यों के संदर्भ कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय यहां पर विद्यालय खोला गया था तथा समुचित अध्यापकों की नियुक्ति भी की गई थी तथा काना महरकाना के लिए मोटर मार्ग भी स्वीकृत किया गया था। लेकिन प्रदेश में सरकार बदली और आज सरकार का कार्यकाल समाप्त होने की ओर है लेकिन सत्ता में काबिज भाजपा सरकार ने क्षेत्र में कोई नया काम तो शुरू नहीं किया उसके विपरीत पूर्व में किए गए कार्यों को उलट-पलट करने का काम किया गया। स्वीकृत कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल दिया।इस क्षेत्र के लोगों ने यहां से भाजपा के प्रत्याशी को अपना भरपूर समर्थन दिया तथा मेरे नजदीक तक पहुंचाने का काम किया।आज प्रदेश व देश में उनकी सरकार है यदि उनकी आप लोगों के प्रति चिंता होती तथा क्षेत्र के विकास की सोच होती तो जो मोटर मार्ग स्वीकृत था उसको धरातल पर उतारने का प्रयास करते।आज शिक्षा मद में करोड़ों के बजट की अल्मोड़ा में बंदर बांट चल रही है।इस विद्यालय के भवन के लिए ही धन ले आते तो आज आप सभी को इस प्रकार की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ता।उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को विकास से कोई लेना-देना नहीं हैं।इन्हें अपना व्यक्तिगत हित व ठेकेदारी चाहिए।एक कांग्रेस ही एसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर विकास को गति देने का काम करती हैं।उन्होंने कहा कि आप सभी ने विगत चुनाव में इनको अपना समर्थन देकर देख लिया।अब आप सभी को इनसे सावधान रहने की जरूरत है तथा विकास के लिए कांग्रेस पार्टी का साथ देने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि वे सभी को विश्वास दिलाते हैं कि सरकार बनने के 6 माह के भीतर मोटर मार्ग व विद्यालय की समुचित व्यवस्था कर दी जाएगी।उन्होंने पलौली मेंं विकास कार्यों के लिए 1.5 लाख व काना महरकाना के लिए 2 लाख रु विधायक निधि से देने की घोषणा की।पलौली के लोगों ने विधायक से कहा इस बार हम जब बूथ को कांग्रेस के पक्ष में करेंगे तब आपसे हम विकास की मांग करेंगे।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने प्रदेश की भाजपा सरकार व क्षेत्रीय भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि इनकी नियति विकास करने की होती तो आज डबल इंजन सरकार में इस क्षेत्र की दशा बदली हुई होती।इस क्षेत्र की बदहाली के लिए यहां के भाजपा नेताओं का भी बहुत बड़ा हाथ है।ये केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं।ब्लाक अध्यक्ष पूरन बिष्ट ने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि इस क्षेत्र का विकास कांग्रेस ने किया है तथा कांग्रेस ही करेगी।हम सबको संगठित होकर कांग्रेस की मजबूती के लिए आगे आना होगा तथा जो मूलभूत सुविधाओं से प्रदेश की भाजपा सरकार ने वंचित कर दिया है उनको गति देने के लिए कुंजवाल को अपना समर्थन देना होगा।बैठक को पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष दीवान सिंह भैसोड़ा एवं प्रशांत भैसोड़ा ने संबोधित करते हुए भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को आपने लगातार इस क्षेत्र से जिला पंचायत का प्रतिनिधित्व दिया उसका भी इस क्षेत्र की बदहाली में हाथ है वह केवल अपने आप को मजबूत करने का काम करता रहा।आज अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गया है।ऐसे छलकपटी लोगों से सावधान रहकर कांग्रेस की मजबूती के लिए एकजुट होने की बात कही।बैठक को आई टी विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने भी संबोधित करते हुए युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस को मजबूती देने का आह्वाहन किया।बैठक में पूर्व प्रधान गिरीश पांडे,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरन सनवाल,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोधन सिंह,वरिष्ठ दुर्गा दत्त पांडे,रमेश ओली,घनश्याम पांडे,सूरज पांडे,गिरीश पांडे,गोविन्द पांडे,शेखर गुरुरानी,प्रकाश पाण्डेय, चंदन बोरा,सूरज पाण्डे,प्रधान गणेश पान्डेय,मोहन सिंह रावत, सहित अनेक गणमान्य जन मातृशक्ति उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दीवान सिंह बिष्ट ने किया।