अल्मोड़ा-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में अपराह्न में चल रही परीक्षाओं का सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने निरीक्षण किया। कुलपति प्रो बिष्ट ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा को लेकर परीक्षा प्रभारी एवं कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित भी किया। साथ ही परीक्षा प्रपत्रों के रख रखाव, परीक्षा कक्ष में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि के लिए निर्देशित किया। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य पुष्पेश पांडे ने उन्हें महाविद्यालय के शैक्षिक कार्यों एवं शोध कार्यों के साथ संरचनात्मक स्थितियों की जानकारी दी। प्राचार्य प्रो पांडे ने इस दौरान कहा कि महाविद्यालय में सभी शिक्षक संस्था के उन्नयन के लिए कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने निरीक्षण के दौरान चर्चा में शोध एवं अकादेमिक कार्यों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने प्राचार्य से विद्यार्थियों के परीक्षाफल संबंधी समस्याओं की जानकारी ली और कहा कि परीक्षा से संबंधित विषयों को त्वरित दुरुस्त किया जा रहा है। प्रो बिष्ट ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ महाविद्यालय के शिक्षक डॉ बलवंत भट्ट, डॉ मेहीराज सिंह, डॉ वी के बिष्ट, डॉ जे.एस रावत, डॉ निहारिका, डॉ रोहित जोशी के साथ डॉ ललित जोशी सहित महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।