अल्मोड़ा-यूथ कांग्रेस अल्मोड़ा ने आज देर शाम चौघानबाटा से शिखर तिराहे तक किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत एवम् यूथ विधानसभा अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल और तख्तियां लेकर मोदी सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि बिल को किसान विरोधी करार दिया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से व्यापारी,युवा वर्ग पहले से ही परेशान है।अब इस सरकार ने किसानों को निशाना बनाकर किसान विरोधी अध्यादेश पास कर दिया है।यूथ विधानसभा अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी ने कहा कि युवा कांग्रेस हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है।सरकार को अविलम्ब कृषि अध्यादेश वापस लेना चाहिए।मशाल जुलूस में यूथ कांग्रेस जिला महासचिव संजीव कर्मयाल,पूर्व एन एस यू आई जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विधानसभा महासचिव विनय शैलानी,मनोज कनवाल, अनिल प्रसाद,हरेन्द्र प्रसाद, बलवंत दानू,गौरव कुमार, विजय कनवाल, महेन्द्र रावत,सुनील कुमार,संजय कुमार,मोहित कुमार,पूरन सिंह,संजू सिंह,नवल बिष्ट,मोहन देवली आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला तथा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने भी अपना समर्थन दिया।