हल्द्वानी-केंद्र सरकार द्वारा लाये गये किसान विधेयक बिल के विरोध में आज कांग्रेस ने हल्द्वानी में किसान विरोधी रैली निकाली।कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्थन में सैकड़ों किसानों ने हल्द्वानी की सड़कों पर ट्रैक्टर निकाल कर केंद्र और राज्य सरकार के प्रति अपना विरोध जताया। कांग्रेस ने आरोप लगाया की यह विधेयक किसानों के साथ षडयंत्र है।उनके मुताबिक सारी योजनायें किसानों और आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर होती हैं।कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया की किसानों के प्रति बनाई जा रही योजनाओं में केंद्र सरकार कहती कुछ और है जबकि करती कुछ और है।कांग्रेस ने आरोप लगाया की किसान बिल लाने से पहले किसानों को विश्वास में लेना बहुत जरूरी था लेकिन ऐसा नही हुआ।लिहाज़ा यह बिल कॉरपोरेट जगत को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया है।कांग्रेसी नेता सुमित हदृयेश ने कहा की किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।इसके लिए सड़क से सदन तक किसानों के हित की लड़ाई लड़ी जायेगी।