अल्मोड़ा-मुझौली के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र लिखकर कहां है कि वन पंचायत मुझौली में लीसा विदोहन हेतु वर्ष 2024 में वन पंचायत सरपंच मुझौली के द्वारा वन क्षेत्राधिकारी सोमेश्वर को लीसा विदोहन हेतु गलत प्रस्ताव दिया गया है क्योंकि दिए गए प्रस्ताव में ग्राम पंचायत की खुली बैठक नहीं की गई है।ना हीं वन पंचायत के पंचों की आम सहमति ली गई है। सरपंच मुझौली द्वारा अपने मन से वन पंचायत में लीसा विदोहन हेतु गलत एवं अवैध प्रस्ताव दिया गया है एवं लीसा विदोहन हेतु ठेकेदार का साथ दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि हम समस्त ग्रामवासी एवं वन पंचायत आपसे निवेदन करते हैं कि सरपंच द्वारा दिए गए प्रस्ताव को निरस्त किया जाए एवं नए तरीके से वन विभाग के प्रतिनिधियों के द्वारा ग्राम पंचायत की खुली बैठक में लीसा विदोहन की कार्यवाही की जाए। पत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुझौली एवं जिला मंत्री भाजपा दीपक प्रभाकर लाल साह कन्नू,रेनू देवी ग्राम प्रधान मुझौली,गोपाल सिंह परिहार,भूपाल सिंह,सन्तोष सिंह,पुष्पा परिहार,नारायण सिंह,पनीराम, जगदीश राम, विनोद सिंह,राधा देवी,आशा देवी, पुष्पा देवी,बृजेश सिंह परिहार,दीवान सिंह परिहार सहित चार दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं।