अल्मोड़ा-आज व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने खाद्य अधिकारी से मुलाकात कर वार्ता की तथा कहा कि चैंकिंग के नाम पर बाजार में व्यापारियों को बेवजह परेशान ना किया जाए। व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि होली के त्यौहार का व्यापारी वर्ग को वर्ष भर इंतजार रहता है।इस तरह के त्यौहारों में व्यापारी सोचता है कि उनका अच्छा व्यापार चलेगा। जिससे कि व्यापारी अपने परिवार का लालन-पालन अच्छी तरह कर सकेगा। लेकिन ऐसे में यदि खाद्य विभाग के अधिकारी बेवजह बाजार में आकर व्यापारियों को चैंकिंग के नाम पर परेशान करेंगे तो यह उन्हें मान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारियों को लोधिया बैरियर में गाड़ियों का सघन चेकिंग अभियान चलाना चाहिए जिससे कि नकली खोया,पनीर को लोधिया में ही पकड़ कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बाजार में चैंकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति वैसे ही अच्छी नहीं है।यदि ऐसे में चैंकिंग के नाम पर उनको परेशान किया जाएगा तो व्यापारी क्या करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों के हित में सदैव खड़ी है। अजय वर्मा ने कहा कि इस तरह की यदि कोई घटना सामने आती है तो फिर मजबूरन नगर व्यापार मंडल को व्यापारियों के पक्ष में खाद्य विभाग के खिलाफ आन्दोलन को बाध्य होना पड़ेगा।खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिलने वालों में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र लाल साह,महिला उपाध्यक्ष जया साह, वरिष्ठ उपसचिव अश्विनी नेगी, कनिष्ठ उपसचिव आशीष भारती, कोषाध्यक्ष कुनाल नयाल आदि शामिल रहे।
