अल्मोड़ा-150 घण्टे से ज्यादा लगातार चलने वाला ये ऑनलाइन कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा।इस कवि सम्मेलन में देश विदेश सहित 600 कवि हिस्सा लेंगे।इसी बीच युवा कलमकार में से अल्मोड़ा की एस एस जे विश्वविद्यालय की मानसी जोशी और गायत्री जोशी करेंगी प्रतिभाग।तो वही आस्था और युवा कवि हरीश हरदा पहाड़ी,दीपांशु पांडे अपनी कविता पढ़कर शहर का नाम रौशन करेंगे।बुलंदी जज़्बात ए कलम संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होकर यादगार कार्यक्रमों में शामिल होगा।बुलंदी जज्बात ए कलम साहित्यिक संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है जिसके संस्थापक बादल बाजपुरी हैं।संस्था के संथापक बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा निमन्त्रण पत्र भेज कर कवियों को इस आयोजन में काव्य पाठ करने के लिये आमन्त्रित किया गया है।यह कवि सम्मेलन 11 जुलाई से 16 जुलाई तक लगातार चलेगा। विश्व के सबसे लंबे चलने वाले इस कवि सम्मेलन में कनाडा,जर्मनी,दुबई,सऊदी,यू इस ए बेल्जियम, केलिफोर्निया,आबू धाबी,सिंगापुर तक के कवि सहित कुल 600 से ज्यादा कलमकार सम्मलित होंगे।बुलंदी संस्था विगत कई वर्षों से नवोदित कवियों के उत्थान के लिये कार्य कर रही है और मंच प्रदान कर रही है।इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में काव्य पाठ करके अपने शहर के कवियों का मान सम्मान और हौसला मिलेगा।