अल्मोड़ा-माधवानंद जोशी ग्राम सल्ला रौतेला उम्र 94 वर्ष को उनके पर्यावरण व फल सब्जी व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए व्यापार मंडल शीतलाखेत अल्मोड़ा के अध्यक्ष गणेश पाठक,प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पाठक,कार्मिक एकता मंच उत्तराखंड के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह के रूप में गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट की गई और उत्साहवर्धन हेतु एक हजार एक सौ रुपया नगद राशि दी गई।माधवानंद जोशी को जिला व प्रदेश स्तर पर अनेक पुरस्कारों व प्रमाण पत्र मिले हैं और जनपद अल्मोड़ा के प्रमुख प्रगतिशील किसानों में शामिल हैं।सभी जनप्रतिनिधियों व विभाग के अधिकारियों द्वारा भी इनके 100 नाली से भी अधिक जमीन पर खेती, फल,सब्जी उत्पादन देख चुके हैं और कृषि अधिकारी व विवेकानन्द अनुसंधान संस्थान कटारमल के विशेषज्ञों द्वारा भी दौरा किया जा चुका है।आज जब इन्हें सम्मानित करने गये थे तो ये 94 वर्ष की उम्र में भी खेती पर कार्य करते हुए मिले जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।उनके पुत्र हरीश जोशी भी उनके पदचिन्हों पर चल रहे हैं और मशरूम उत्पादन भी कर रहे हैं।जुलाई के महीने में भी पिछले वर्ष के नींबू व माल्टा अभी भी प्राकृतिक रूप से जमीन के अंदर सुरक्षित रखें हुए हैं । हर मौसम की सब्जी व फल हमेशा उपलब्ध होते हैं जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।