अल्मोड़ा-जिले की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी कनिष्का भंडारी 9 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 में प्रतिभाग करेंगीं। एसएसजे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा की एम० ए० योग की छात्रा कनिष्का भंडारी पूर्व में अभी तक राष्ट्रीय एवम् अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्णिम सफलताएं अर्जित कर चुकी हैं। कनिष्का भंडारी के प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट महासचिव स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकैडमी अल्मोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कनिष्का भंडारी पूर्व में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल कर राज्य के सर्वोच्च पुरस्कार तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित हो चुकी है।ताइक्वांडो प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि कनिष्का भंडारी को इस प्रतियोगिता के लिए विशेष प्रशिक्षण ताइक्वांडो शिविर दिया गया और अनुशासन के साथ वे मेहनत,लगन से ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अवश्य ही सफलता हासिल करेंगी।ये आशा करते हुए कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में यह ताइक्वांडो प्रतियोगिता महिला वर्ग की 9 से 12 जनवरी 2023 तक संपन्न होगी।एसएसजे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,गिरीश मल्होत्रा,श्रीमती गीता मेहरा,मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट,कुंदन लटवाल,ललित लटवाल,दीवान सिंह , पीतांबर दत्त पांडे जिलाध्यक्ष कांग्रेस, रंजना भंडारी,कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की संयोजक कुमारी ज्योति सतवाल,एस एस जे यूनिवर्सिटी के कुलपति सहित खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं देकर उन्हें बधाई दी हैं और सफलता की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *