अल्मोड़ा-आज कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से समिति द्वारा कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक,मंजू बिष्ट अध्यक्ष की पुत्री अवनि बिष्ट के जन्म दिवस पर विशेष रूप से पूजा अर्चना कर बड़े स्तर पर पौध रोपण किया।पौधारोपण में अवनि बिष्ट,उनके माता पिता,परिवार के सदस्य और समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।इस अवसर पर वंदना भंडारी महासचिव ने बताया कि आज समिति के माध्यम से अवनि बिष्ट के जन्म दिवस पर विशेष रूप से देवदार, अमरूद,बांज,मोरपंखी,आंवला,पीपल, नीम और फलदार पौधे लगाए गए । अवनि वन ग्राम गर नैनी कुमस्याल,सरस्वती मंदिर परिसर और गंगनाथ मंदिर परिसर निकट राज्य कर भवन ऑफिस में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे अलग अलग दल गठित कर मंजू बिष्ट के नेतृत्व में रोपे गये।आज अवनि बिष्ट के जन्म दिवस पर दस हजार रुपए अनुदान भी अवनि बिष्ट की माता श्रीमती मंजू बिष्ट व पिता श्री कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक द्वारा समिति को अवनि वन की तार बाड़ (सुरक्षा व्यवस्था ) हेतु समिति के कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी को दिया गया।ताकि समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों को लेकर जागरूकता और बेहतर तरीके से प्रयास किया जा सके।ज्योति सतवाल ने इसे सराहनीय कदम बताया और कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें और इस मुहिम को लगातार जारी रखने का विशेष ध्यान और बेहतर तरीके से प्रयास करें।
मंजू बिष्ट ने सबके सहयोग और समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया और आशा जाहिर की है कि हम सब मिलकर आगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।अवनि बिष्ट ने इस छोटी सी उम्र में वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने और बेहतर तरीके से कार्य करने मे सफल रूचि दिखाई जो अपने आप में एक अच्छा विचार है सराहनीय कदम है।एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।