अल्मोड़ा-आज कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से बालेश्वर मंदिर परिसर में समिति के पदाधिकारी मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट और मन्दिर समिति द्वारा सफाई व्यवस्था हेतु एक दल गठित कर कमल कुमार बिष्ट के नेतृत्व में शामिल दीप जोशी आदि ने सफाई अभियान मे शामिल होकर सहयोग किया।इस अवसर पर कमल कुमार बिष्ट ने कहा कि आज हमें प्रकृति को लेकर संवेदनशील होते हुए जागरुक होकर पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार प्रयास जारी रखना चाहिए।आम आदमी को साथ लेकर चलने और बेहतर तरीके से प्रयास करने की कोशिश करनी चाहिए।सबके मिलकर संकल्प लेने,जागृत होने और सहयोग करने की अति जरूरत है।कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा अपने आभियान को लेकर संवेदनशील होते हुए सबको उत्साहित कर अपील की है कि आम जन मानस भी हमारे साथ मिलकर संकल्प लें और इस मुहिम का हिस्सा बने।उन्होंने कहा कि हमे आज हर क्षेत्र में शामिल होने और बेहतर तरीके से प्रयास कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने की कोशिश करनी चाहिए।हम जागृत होंगे और सहयोग करते हुए आगे बढने की कोशिश करेंगें तो निश्चित ही सराहनीय कार्य होंगे।हर क्षेत्र मे अच्छे परिणाम मिलेंगे।आज हमे मानवता और इंसानियत के साथ जनमानस,पर्यावरण संरक्षण सफ़ाई अभियान जन,जंगल,जमीन और आम जन मानस के हित सहित राष्ट्र हित के लिए हमेशा तैयार रहते हुए जागृत होने की जरूरत है।हमारी संस्कृति और सभ्यता हमे मानवता के लिए प्रेरित करती है।प्रकृति ने हमे बहुत कुछ दिया है।हमारे लिए अनगिनत कार्य हर क्षेत्र मे किये है।हमारे पूर्वजों द्वारा हमारे लिए अनेकों उदहारण प्रस्तुत किये गये है।इसे लगातार और बेहतर करने की ज़िम्मेदारी हमारी है।हम सभी मिलकर संकल्प लें समय रहते जागृत हो ये जरूरी है।मंजू बिष्ट अध्यक्ष और समिति की संयोजक ज्योति सतवाल ने सबका सहयोग और समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया है।