अल्मोड़ा-कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान लगातार जुलाई मे भी जारी है।जिसमें श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव और श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष द्वारा इस मुहिम को पूरा करने का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव और श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष के सहयोग,समर्थन,मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में शामिल उनकी टीम समिति के पदाधिकारी और सदस्य जन लगातार प्रयास करते हुए अपने मुख्य लक्ष्य को हासिल करने का विशेष ध्यान और बेहतर तरीके से प्रयास जारी रखते हुए अपना अमूल्य योगदान और जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।जिसमे कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक, श्रीमती गीता बिष्ट सदस्य,प्रतीक बिष्ट, श्री मोहन सिंह बिष्ट,श्रीमती दया बिष्ट, मंजू बिष्ट अध्यक्ष,श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव,ज्योति सतवाल संयोजक,श्रीमती प्रेमा गड़कोटी एवं श्रीमती शोभा नगरकोटी हर संभव प्रयास चाहे आर्थिक सहायता हो या मुहिम को लगातार जारी रखने का संदेश और बेहतर संकल्प हो कर रहे हैं।आम जनमानस से भी अपील की जा रही हैं कि वो भी इस वृक्षारोपण अभियान (महोत्सव) का हिस्सा बने जिससे और बेहतर परिणाम मिलेंगे।श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव ने बताया कि आगामी दिनों में भी अभियान जारी रखेंगे और बेहतर तरीके से काम करेगे।ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण और संरक्षण हेतु लगातार प्रयास और जन जागरूकता अभियान जारी रखेंगे।उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम सभी मिलकर आगे बढ़ें और अधिक से अधिक सहयोग करे कि जंगल,जमीन,पानी,पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु लगातार प्रयास किया जाय और बेहतर तरीके से काम और सहयोग किया जाना चाहिए।ज्योति सतवाल संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।आज प्रातः लगभग 5 बजे से ही समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम योग शिविर और वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।जिसमे अलग अलग छायादार वृक्ष,फलदार पौधे,देवदार,अमरूद, मोरपंखी,बाज सहित अनेक प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं।