अल्मोड़ा-आज प्रातः 5:30 बजे से कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से गंगनाथ मंदिर परिसर नियर एन टी डी रोड स्थित नंदा वन और ग्राम गर नैनी कुमस्याल अवनि वन अल्मोड़ा में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण समिति की संरक्षक श्रीमती निरंजना पांडे के प्रयास से एक दल गठित कर किया गया।साथ ही पौधों के संरक्षण हेतु समिति द्वारा लगातार प्रयास जारी रखा जाएगा।आज विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए जिनमें मुख्य रूप से देवदार,अमरूद,बांज,मोरपंखी,आंवला,उतिश, भीमल और बेहतर पर्यावरण के दृष्टिगत अनेकों प्रकार के फलदार तथा अन्य जैसे चौड़ी पत्तीदार फलदायक पौधों का रोपण किया गया।आज रविवार को समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता वृक्षारोपण में शामिल रहे।जिनमें मुख्य रूप से कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक,श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष, श्रीमती गीता बिष्ट सदस्य,श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव,अवनि बिष्ट,प्रतीक बिष्ट,गुंजन पांडे,मानसी पांडे,विमला नगरकोटी उपाध्यक्ष, दीपक कांत पांडे,श्रीमती हंसा बिष्ट, अनंत बिष्ट,अंशिका बिष्ट,भूमिका तिलारा,दीपांशु तिलरा,श्रीमती दया देवी आदि शामिल रहे और अपने अपने स्तर से वृक्षारोपण में अपना अमूल्य योगदान दिया।श्रीमती मंजू बिष्ट ने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें और कुछ बेहतर तरीके से प्रयास करें कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु लगातार प्रयास किया जाय।ज्योति सतवाल ने सबके सहयोग और बेहतर तरीके से प्रयास करने के लिए आभार व्यक्त किया है।साथ ही आगे इस मुहिम को लगातार जारी रखने की अपील भी की है।उन्होंने कहा कि हमे अपना अमूल्य योगदान देना होगा और जिम्मेदारी के साथ अपने अपने स्तर से अपना कर्त्तव्य पूरा करना चाहिए।जल,जमीन,जंगल,और बेहतर पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आना चाहिए।तभी सही मायने में मानव कल्याण और समाज हित के लिए हम कुछ बेहतर कर पाएंगे।कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा संचालित कार्यक्रमों को लगातार पिछले वर्षो से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है।श्रीमती वंदना भंडारी ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों और पदाधिकारीयों को वे विशेष धन्यवाद देती हैं और आशा करती हैं कि आगे भी सभी संवेदनशील होते हुए और बड़े स्तर पर जन हित मानव कल्याण और बेहतर तरीके से पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार प्रयास करते रहेंगे।