अल्मोड़ा-आज प्रातः 5 बजे से बृहद स्तर पर पौधारोपण (वृक्षारोपण कार्यक्रम) कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से कमल कुमार बिष्ट( मुख्य संरक्षक) के नेतृत्व में एक दल गठित कर गंगनाथ मंदिर परिसर में समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।साथ ही मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की शिक्षिकाओं,पर्यावरण प्रेमियों इत्यादि को संगठित कर बृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।समिति संचालित कार्यक्रमों को मुख्य रूप से जनहित,पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार जारी रखना चाहती है।इस मुहिम आज समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट,महासचिव श्रीमती वंदना भंडारी,उपाध्यक्ष दीपक कांत पांडे,उपसचिव श्रीमती रंजना भंडारी,श्रीमती अनीता नेगी,मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट,मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की शिक्षिका आरती बिष्ट,निधि अग्रवाल,विधि अग्रवाल,श्रीमती उमा पूना आदि ने मुख्य रूप से शामिल होकर सहयोग और बेहतर तरीके से कार्य किया और पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार प्रयास जारी रखा जाय इस बात पर जोर दिया ।श्रीमती वंदना भंडारी ने बताया कि हम समिति के माध्यम से लगातर विभन्न स्थानों में वृक्षारोपण अभियान जारी रख रहे हैं।डोली डाना मन्दिर परिसर,सरस्वती मंदिर परिसर,अवनी वन नैनी कुमस्याल ग्राम गर आदि स्थान मुख्य रूप से चिन्हित किये गये हैं।वृक्षारोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा।बृहद स्तर पर किए गये पौधारोपण में आज विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।जिनमें मुख्य रुप से देवदार,अमरूद,बांज,मोरपंखी,बुरांश,आंवला,भीमल आदि के पौधे शामिल रहे।अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट ने कहा का सभी मित्रों,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लेकर जागरूकता अभियान आगे भी जारी रखेंगे।उन्होंने बेहतर तरीके से कार्य करने और इस मुहिम को लगातार जारी रखने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।समिति की संयोजक ज्योति सतवाल ने सबको धन्यवाद प्रेषित करते हुए आशा की कि आगे भी हमेशा देश हित,मानवकल्याण और बेहतर पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार वृक्षारोपण किया जाएगा।