अल्मोड़ा-आज कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से सफाई अभियान,वृक्षारोपण अभियान,सैनेटाइजेशन और योग शिविर लगाया गया।कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक के नेतृत्व और सफल प्रयास से आज समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम जारी रहा है।जिसमें श्रीमती रंजना भण्डारी उपसचिव,श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष,श्रीमती गीता बिष्ट सदस्य, प्रतीक बिष्ट,श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव और ज्योति सतवाल संयोजक आदि उपस्थित रहे।जिन्होंने अभियान को लेकर जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर अपनी जिम्मेदारी और भागीदारी सुनिश्चित की।कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक ने बताया कि आगामी दिनों मे हम समिति द्वारा कुछ जरुरत मंद लोगों को अति आवश्यक और जरूरी सामान आदि उपलब्ध करने की कोशिश करना चाहते है जो कि विगत दिन ऑनलाइन मीटिंग कर समिति द्वारा चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है।श्रीमती मंजू बिष्ट ने कहा कि हम सब मिलकर आगे बढ़ें और अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करें।श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव ने बात रखी कि हम जल्द ही नशा मुक्ति जागरूकता अभियान और अन्य कारगर व जरूरी रचनात्मक कार्यों और शिविरों का विशेष आयोजन करेंगें।उन्होंने कहा कि हमे इस मुहिम को लगातार जारी और बेहतर प्रयास करने होंगे।