अल्मोड़ा-आज प्रातः 6 बजे से कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की संरक्षक निरंजना पांडे के नेतृत्व में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमे होमगार्ड ऑफिस के मुख्य मार्ग,नालियों, होमगार्ड के आस पास के क्षेत्र की सफाई की गई।आज समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट,ज्योति सतवाल संयोजक,मानसी पांडे गुंजन पांडे,अवनि बिष्ट,प्रतीक बिष्ट,शंकर दत्त पांडे,उपाध्यक्ष दीपक कांत पांडे,रंजना भंडारी उपसचिव आदि ने सफाई कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।समिति की महासचिव वंदना भंडारी ने सभी का आभार व्यक्त किया और अपील की कि इसी तरह हम सभी मिलकर आम आदमी को भी इस मुहीम में शामिल करे और जागरुक होकर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।समिति की संयोजक ज्योति सतवाल ने कहा कि समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों में शामिल समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा विगत वर्षो से बड़े स्तर पर पौधारोपण,सफाई अभियान,खाद्यान वितरण और जरूरतमंदों को मदद, मास्क वितरण,जल,जमीन,जंगल संरक्षण,जागरूकता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम,नशा मुक्ति जागरूकता,समाजिक हित मानव कल्याण और राष्ट्र हित कारी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा।समिति की अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने कहा आगे बढ़कर और बेहतर तरीके से प्रयास करने होंगे जिससे अच्छा माहौल बने।आगे भी बेहतर कदम उठाए जाएंगे जिससे इस मुहिम को बड़ा रूप प्रदान हो सके।