अल्मोड़ा-युवा कांग्रेस स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष निर्मल रावत के नेतृत्व में अल्मोड़ा के बालेश्वर वार्ड में स्थित कुष्ठ पुनर्वास केंद्र में रोगियों के साथ जलपान कर उनको हर परिस्थिति में मदद कर भरोसा दिलाया और उनके साथ अपनी एकजुटता जाहिर की।जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कोरोना काल में भी अपनी हर संभव मदद कुष्ठ रोगियों के लिए पहुंचाते रहे और उनकी मदद के लिए अपने स्तर से हमेशा राहत सामग्री पहुंचाने का काम करते आए हैं।जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के लिए जितना संभव होगा,हर परिस्थिति में युवा कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी।स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए रावत ने कहा कि युवा कांग्रेस इसी तन्मयता के साथ जनहित के मुद्दो को उठाकर जनता की आवाज बनने के लिए प्रयासरत रहेगी,साथ ही देश प्रदेश की जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहेगी।जिला अध्यक्ष निर्मल रावत के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नवीन कोहली, अल्मोड़ा विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी,जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष ललित सतवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल कार्की,पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद, छात्रसंघ सचिव नवीन कनवाल, प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल, रोहित सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।