अल्मोड़ा-13 दिसंबर को भाजपा जिला मंत्री देवाशीष नेगी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में दिये गये ज्ञापन के संदर्भ में आज नेगी ने ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात की।जिस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर में ठंड से बचाव को अलाव की व्यवस्था कर दी गयी है।नगर में कूड़े का समय पर निस्तारण और सफ़ाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए निर्देश दे दिये गये है।नगर की क्षतिग्रस्त सड़को के सुधारीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु शासन भेज दिया गया है।इसके साथ ही आश्वासन दिया गया कि अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी जल्द कार्यवाही की जायेगी। विदित हो कि विगत माह नगर के लोगों का एक शिष्टमंडल भाजपा जिला मंत्री देवाशीष नेगी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला था तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की गयी थी।इस अवसर पर जिला नमो एप के संयोजक कृष्ण बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे।
