पिथौरागढ़-आज यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में पिथौरागढ़ के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र एवं युवाओं द्वारा एकत्रित होकर जिलाधिकारी से मुलाकात की गई एवं उनसे अनुरोध किया गया कि छात्र छात्राओं हेतु जिला पुस्तकालय पूर्ण नियमित रूप से प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक खोल दिया जाए ताकि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी निशुल्क वहां अध्ययन कर अपना भविष्य बना सके।युवाओं ने कहा कि जब सारे सरकारी शिक्षण संस्थान व अन्य संस्थान खुल चुके है तो आखिर जिला पुस्तकालय को क्यों नहीं खोला जा रहा है,वैसे ही कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षो से विद्यार्थी मानसिक रूप से परेशान है और ऐसे में उन्हें जिला पुस्तकालय में पड़ने नही दिया जाना अपने आप में उनके शोषण समान है,क्योंकि विद्यार्थियों को अब अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी है जिसके लिए पुस्तकालय का खुलना अनिवार्य है।सभी ने एक सुर में कहा कि जल्द से जल्द जिला पुस्तकालय को पूर्ण कोविड नियमों के अनुसार खोल दिया जाए ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी कर अपना भविष्य बना सकें।