अल्मोड़ा-भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर पांडे खोला में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में सफाई कार्यक्रम किया गया तथा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया।भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने उनके जीवन परिचय में विस्तार से चर्चा की तथा उनके जीवन में घटित घटनाओं को बताया।उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की।1952 में इसका प्रथम अधिवेशन कानपुर में हुआ।इस अधिवेशन में 15 प्रस्ताव में से 7 पंडित दीनदयाल जी ने प्रस्तुत किये।वह 43 दिन जन संघ के अध्यक्ष रहे तथा जनसंघ के राष्ट्र जीवन दर्शन के निर्माता रहे।उनका उद्देश्य स्वतंत्रता की पुर्नरचना के प्रयास के लिए विशुद्ध भारतीय तत्व दृष्टि प्रदान करना था। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा एवं एकात्म मानववाद की विचारधारा दी।नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी ने कहा कि उन्होंने एकात्म मानववाद के सिद्धांत पर और सांस्कृतिक मूल्यों एवं उत्थान के लिए कार्य किया।लता पांडे ने कहा कि उन्होंने आधार स्तम्भ के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया।उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से पंडित दीनदयाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।पूनम पालीवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी मानवता के विचारक एवं समावेशित विचारधारा के थे।अध्यक्षता कैलाश गुरूरानी ने की एवं संचालन संजय साह ने किया।विचार गोष्ठी में पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पिलखवाल,सोबू साह,अजय वर्मा,विनीत बिष्ट,अमित साह,संदीप श्रीवास्तव,राहुल वोहरा, सुनील जोशी,बिरेंद्र जीना,विजय पांडे, कमल जिनवाल,नवीन चंद्र तिवारी, विजय तिवारी,रोहित पंत,अजय पांडे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सांसद अजय टम्टा,राज्य मंत्री रेखा आर्या,विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,विधायक सुरेन्द्र जीना,महेश नेगी,प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने भी स्व० उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए हुए मार्ग पर कार्यकर्ताओं से चलने की अपील की।