जागेश्वर-बुद्धवार को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पाण्डेय ने जागेश्वर विधानसभा के आरा सलपड,बचकोला आदि गांवों में स्थानीय जनता के सुख-दुख में भागीदारी कर कार्यकर्ताओं व जनता से मुलाकात कर जनसंम्पर्क किया व जगह जगह पर लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं जानी व निदान हेतु आश्वस्त किया।उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा जनहित में लागू लोक कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील के साथ ही कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचा कर जनता को लाभ दिलाने का कार्य करें।भम्रण कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष गोकुल पाण्डेय,मंडल मंत्री दिवानराम,भाजपा नेता मनोज पंत,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश जोशी,वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीश नैनवाल,आन सिंह जीना,गोधन सिंह,दिवान सिंह,शिवदत्त,हिम्मत सिंह,गणेश पान्डे आदि रहे।