अल्मोड़ा-प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अल्मोड़ा सोनू कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि आज खेल महाकुम्भ-2024 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय आयु वर्ग अन्डर-14 बालक वर्ग की कबड्डी,बालीवाल व खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल मैदान हवालबाग में किया गया।उक्त प्रतियोगिताओं के साथ ही खेल महाकुम्भ-2024 की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन भी हुआ जिसमें अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में देवेेन्द्र सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान हवालबाग,जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र बिष्ट एवं विक्रम नेगी आदि ने भी प्रतिभाग किया।उक्त प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग अन्डर-14 बालक कबड्डी में भिकियासैंणस प्रथम,स्याल्दे द्वितीय एवं ताड़ीखेत तृतीय स्थान पर रहे।खो-खो प्रतियोगिता में धौलादेवी प्रथम, द्वाराहाट द्वितीय एवं लमगड़ा की टीम तृतीय स्थान पर रही।खबर लिखे जाने तक बालीवाल की प्रतियोगिता गतिमान थी तथा बालीवाल में स्याल्दे तृतीय स्थान पर रही।उक्त प्रतियोगिताओं में शिक्षा विभाग से धन सिंह द्यौनी, शिवदत्त जोशी,गोविन्द सिंह, पूनम बिष्ट,तुलसी बिष्ट,लता वर्मा,लता वर्मा,महेन्द्र सिंह भैसोड़ा,नवीन लाल वर्मा एवं कुन्दन सिंह कनवाल तथा युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी अशोक कुमार,संदीप वर्मा,विभिन्न विकासखण्डों के पी0आर0डी0 स्वयंसेवक तथा चिकित्सा विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।