अल्मोड़ा-प्रैस को जारी एक बयान में राष्ट्रनीति संगठन के प्रमुख विनोद तिवारी ने कहा कि वे आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात करेंगे जिसमें जाखन देवी सड़क के डामरीकरण में जो टालमटोली की जा रही है उस पर वार्ता की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्र नीति संघ 20 मई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा और तब तक नहीं उठेगा जब तक यह सड़क बना नहीं देते।तिवारी ने कहा कि सड़क के इस मुद्दे पर राजनीति तो खूब की गई लेकिन सड़क आज भी जैसे की तैसी बनी हुई है।इसी कारण अब राष्ट्रीय नीति धरने पर बैठेगा और जिला प्रशासन जब तक सड़क में डामरीकरण नहीं कर देता तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र नीति का इतिहास रहा है कि पहले भी 121 दोनों का धरना अकेले दम पर दिया है। उन्होंने कहा कि लगता है फिर एक बार 121 उन्हें धरने पर बैठना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लेकिन इस बार आर या पार की जंग है क्योंकि राष्ट्र नीति के लिए राजनीति कभी भी ऊपर नहीं है समाज नीति सबसे ऊपर है और यह बात हम बार-बार कहते हैं। उन्होंने बताया कि आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा को मुलाकात करके अल्टीमेटम पत्र दिया जाएगा। उन्होंने सभी अल्मोड़ा वासियों से भी सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *