अल्मोड़ा-आज जल निगम में एक दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विनय किरोला और विनोद तिवारी राष्ट्र नीति प्रमुख के नेतृत्व में अधिकारियों से मिला और जाखन देवी रोड को लेकर के बातचीत हुई जिसमें तय हुआ कि कल से सड़क में डामर का कार्य शुरू होगा।अल्मोड़ा नगर वासियों के लिए जी का जंजाल बन गई जाखन देवी सड़क का काम अंत तो गत्वा कल से आरंभ होने जा रहा है।आज एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें दो सदस्य शामिल थे विनय किरोला और विनोद तिवारी जल निगम के अधिकारियों से मिले और उन्होंने यह आश्वासन प्राप्त किया कि कल 26 अप्रैल से रोड निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा।गौर तलब हो कि विनय किरोला द्वारा काम आरंभ ना होने की स्थिति में आमरण अनशन की चेतावनी दी थी जिससे जल्दी काम आरंभ हुआ।आपको बता दें कि पिछले 6 माह से जाखन देवी अल्मोड़ा के रोड की हालत बड़ी ही खराब स्थिति में थी और स्थानीय लोगों में इसको लेकर के काफी गुस्सा था जिसे लेकर के भारी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा विनय किरोला के नेतृत्व में जाखन देवी सड़क को जाम कर दिया गया था। जिसके बाद प्रशासन को सड़क खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी विवाद बढ़ता देख वरिष्ठ अधिकारियों और सरकार को दखल देना पड़ा।आखिरकार अब इस मामले में पूरे शहर वासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं विनय किरोला ने बताया कि अंत तो गत्वा कल से यह कार्य आरंभ होगा यह न सिर्फ अल्मोड़ा वासियो के लिए राहत भरी खबर है बल्कि आंदोलनकारी के लिए भी एक बड़ी जीत है जिन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए समस्याओं के परवाह न करते हुए बड़ा आंदोलन किया था और लंबे समय से लगातार अधिकारियों के सामने अपनी बातचीत को रखा था।जब स्थानीय लोगों को और शहर वासियों को इस खबर के बारे में पता चला कि इस रोड निर्माण का कार्य आरंभ हो रहा है तो लोगों में एक आशा की किरण और संभावित खुशी के भाव दिखने लगे जिससे भारी उत्साह उमंग पैदा होगी यदि कल से कार्य आरंभ हो गया।आपको बता दें कि इस समय जाखन देवी का मुद्दा पूरे शहर के सबसे बड़े फायर ब्रांड मुद्दों में से एक है और नगर पालिका का चुनाव सर पर है और इस सड़क के निर्माण कार्य को इस चुनाव में एक बहुत बड़ा मुद्दा माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *