अल्मोड़ा-पिछले पांच महीनों से बदहाली का दंश झेल रही जेल रोड में आखिरकार डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया।विगत दिनों यूथ कांंग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय के नेतृत्व में इस रोड में डामरीकरण किये जाने की मांग को लेकर धरना भी किया था तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को इस बावत् ज्ञापन भी सौंपा था।शहर की आम जनता को भी इस सड़क के खराब होने के कारण बेहद असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था।खासकर बारिश में इस सड़क की हालत और अधिक बद्तर हो जा रही थी।अब सड़क के डामरीकरण हो जाने से जनता को राहत मिलेगी।