देहरादून-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जागेश्वर विधानसभा की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।वह शीघ्र ही विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने विधानसभा के लिए 12 मोटरमार्ग पर शीघ्र स्वीकृति का भरोसा दिया है।जागेश्वर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडेय ने कल देर सायं मुख्यमंत्री आवास पर श्री धामी से मुलाकात की। उन्होंने जागेश्वर विधानसभा की 12 सड़कों को शीघ्र स्वीकृति देने की मांग उठाई।साथ ही विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्याओं को देखते हुए पम्पिंग पेयजल योजनाओं की मांग भी रखी।श्री पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए कम से कम चार पम्पिंग पेयजल योजनाओं की तत्काल स्वीकृति दी जाए।मुख्यमंत्री के सामने विद्यालयों के उच्चीकरण व नए विद्यालयों की मांग भी उनके द्वारा उठाई गयी।भाजपा नेता सुभाष पांडेय ने कहा कि कई गांव भाजपा सरकार के आने के बाद सङक मार्ग से जुड़ गये हैं।आज भी विधानसभा के कयी गांवों में सड़कों की बहुत जरूरत है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने विश्वास दिलाया है कि जागेश्वर विधानसभा की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है।शीघ्र ही सड़क,पानी स्कूल से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा।साथ ही वह खुद जागेश्वर विधानसभा में पहुंच कर समस्याओं पर चर्चा करेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का मकसद हर नागरिक को योजनाओं का लाभ पहुंचाना और समस्याओं का समाधान करना है।इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज पंत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश नाथ मौजूद थे।