जागेश्वर-जागेश्वर मन्दिर समिति की नवनियुक्त प्रबन्धक ज्योत्सना पन्त से राष्ट्रीय जनसेवा समिति की अध्यक्ष पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी एवम् समिति के महासचिव समाजसेवी एवं वरिष्ठ व्यवसायी प्रकाश रावत ने मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने कहा कि प्रथम बार कोई महिला जागेश्वर मन्दिर समिति की प्रबन्धक बनी हैं जो कि काफी हर्ष का विषय है।उन्होंने कहा कि एक महिला का इस पद पर आसीन होना सभी महिलाओं के लिए गर्व की बात है।समिति के महासचिव प्रकाश रावत ने कहा कि प्रथम बार कोई महिला जागेश्वर मन्दिर समिति के प्रबन्धक के रूप में नियुक्त हुई हैं जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।श्री रावत ने इसके साथ ही प्रबन्धक ज्योत्सना पन्त को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।