जागेश्वर-जागेश्वर विधानसभा के ब्लाक धौलादेवी के ग्राम महरागांव में एक बैठक आहूत की गयी।बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व शहीद स्मारक में जाकर शहीद स्व० प्रकाश महरा की फोटो में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजली अर्पित की गयी।इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा कहा गया कि भाजपा सरकार में कई विकास कार्य रोक दिये गये हैं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर दिया गया है।पूर्व में कांंग्रेस सरकार द्वारा इस क्षेत्र का विकास बहुत अधिक हुआ तथा सस्ता राशन,कन्याधन,समाजकल्याण द्वारा विभिन्न पेंशन आदि सभी कांंग्रेस सरकार की देन रही।इस अवसर परपूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम् वर्तमान विधायक जागेश्वर श्री कुंजवाल ने कहा कि हमेशा मतदाताओं को सरकारों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि वे जितने भी विकास कार्य क्षेत्र के लिए कर पाए वह इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि वे कांंग्रेस के सिपाही हैं और कांंग्रेस हमेशा विकास की पार्टी रही है तथा कांंग्रेस द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रारम्भ किया गया।श्री कुंजवाल ने कहा कि आज भाजपा सरकार कांंग्रेस की जनहितकारी योजनाओं में कटौती करती आ रही है।जबसे भाजपा की सरकार आयी है तबसे विकासकार्य शून्य हो गये हैं।बैठक में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे,कोपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रशान्त भैसोड़ा,ब्लाक अध्यक्ष धौलादेवी पूरन बिष्ट,ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल,जिला उपाध्यक्ष कमल बिष्ट,जिला महामंत्री कुन्दन गैड़ा,नरेन्द्र बनौला,हीरा डोलिया,तारा मेहरा,पूरन पाण्डे,मनोज रावत,रमेश बिष्ट, जसवन्त सतवाल, त्रिलोक बिष्ट,बचीसिंह,हरीश गैलाकोटी,बी०के०पाण्डे,बी०के०भट्ट, गरूड़ाबाज के प्रधान बिशन सिंह,भेंटा के ग्राम प्रधान कैलाश बिष्ट, हरीश सनवाल,नन्दन सिंह,दशाऊं के प्रधान हरीश चम्याल,कुंवर राम,चामी के प्रधान गणेश प्रधान, सैलाकोट के प्रधान वीरेन्द्र बिष्ट,मेलकांडे के सरपंच पूरन पाण्डे,बिशनराम,दीवान सिंह चानी,गंगाराम,नारायण राम,हरीश जोशी,दिनेश उपाध्याय,रमेश रिसना आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर पर श्री कुंजवाल के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने कांंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।श्री कुंजवाल ने सभी का माल्यार्पण कर कांंग्रेस में स्वागत किया।कांंग्रेस की सदस्यता लेने वालों में विक्रम सिंह मेहरा,गिरीश तिवारी, बसन्त राम,देवेन्द्र सिंह मेहरा,ललित राम,मदन राम,प्रकाश राम,सोनू महरा,विनीत महरा,श्याम चन्द्र, सोनू आर्या,गोपाल राम,तारादत्त, बिशनराम, प्रकाश राम,दयालराम,ख्यालीराम, ललित महरा,जगदीश आर्या,चन्द महरा,राजू महरा,विनोद महरा,मोहित जोशी,ललित महरा,जगदीश आर्या,हिमांशु पाण्डे,नवीन पाण्डे, केशवराम,दीपक बहुगुणा, संजय कान्डपाल,देवराम,बचीराम,प्रकाश लाल,राजन सिंह बिष्ट, किशन सिंह कपकोटी,बिशन सिंह कपकोटी, दीपक भट्ट आदि शामिल रहे।