पिथौरागढ़-आज यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में युवाओं द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में बेतहाशा बढ़ाई गई फीस के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन धरना कर आक्रोश व्यक्त किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में आईटीआई की छह माह की फीस लगभग 400 से 600 रूपये के बीच होती थी तथा सालाना लगभग हजार से 1200 शुल्क लिया जाता था।लेकिन भाजपा की सरकार ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए अब सालाना फीस तीन हजार नौ सौ रूपये कर दी है व छात्रावास की फीस भी बढ़ाकर तीन हजार नौ सौ रूपये कर दी है जो उत्तराखंड जैसे पहाड़ी प्रदेश के गरीब विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ व अन्याय है।युवाओं ने बताया कि यह सरकार नौकरी देने में असमर्थ है और रोजगार के नए पद लाने में असमर्थ है।इसीलिए शायद अब युवाओं से शिक्षा छीनने का काम भी कर रही है।इसी क्रम में इस सरकार ने आईटीआई की फीस इतनी ज्यादा कर दी है कि कोई विद्यार्थी उसे वहन न कर सके और पढ़ाई न कर सके।उन्होंने कहा कि क्योंकि अगर युवा पढ़ाई नहीं कर पाएगा तो वह नौकरी के लिए टेक्निकल डिग्री नहीं ले पाएगा।यूथ कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की शुल्क बढ़ोत्तरी वापस ना ली गयी एवम् शुल्क पूर्ववत् नहीं लिया गया तो यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने हेतु लामबंद होगी।प्रदर्शन एवम् ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर,प्रदेश सचिव करन सिंह,छात्रसंघ महासचिव योगेश सौन,विधानसभा अध्यक्ष शुभम् बिष्ट, आनंद धामी,पारस सिंह,त्रिभुवन चुफाल, वीरेंद्र गिरी,नीरज जोशी,शिवम पन्त,हरीश जोशी,राजेश शर्मा,अंशुराज,कार्तिक खर्कवाल,अंशुल कुमार,अभिषेक कोहली,पंकज कुमार,सूरज कुमार, नवराज पन्त,राहुल मेहता,धीरज कुमार,महेश,अनिल,अजय सहित दर्जनों यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।