अल्मोड़ा-आज एन०एस०यू०आई० अल्मोड़ा द्वारा स्थानीय चौहानपाटा में भाजपा की त्रिवेंद्र रावत सरकार के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन किया गया।इस अवसर पर एन०एस०यू०आई०के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार इस महामारी के दौरान भी लगातार छात्र विरोधी फैसले ले रही है।उन्होंने कहा कि औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों की फीस विगत वर्षों तक सालाना लगभग बारह सौ रूपये के आसपास ली जाती थी लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अचानक तुगलकी फरमान जारी करके फीस को तीन गुना यानी लगभग तीन हजार नौ सौ रूपये करने का काम किया गया जो कि युवाओं व छात्रों के शिक्षा के अधिकारों का हनन हैं।श्री भट्ट ने कहा कि जहां भाजपा सरकार शिक्षा के निजीकरण करने का काम कर रही है वहीं दिन प्रतिदिन औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ साथ अन्य विश्वविद्यालयो में अध्ययनरत छात्रों का शुल्क बढ़ाने काम कर रही हैं।उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदेश सरकार के इस शुल्क बढ़ाने के फैसले का विरोध करते है।उन्होंने कहा कि यदि शुल्क को पूर्व के वर्षो की भांति कम नहीं किया गया तो एन०एस०यू०आई० द्वारा शीघ्र उग्र आंदोलन किया जायेगा।प्रर्दशन तथा पुतलादहन कार्यक्रम में गोपाल मोहन भट्ट,पंकज कुमार,रोहन,पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला,गोविंद प्रसाद,रितिक नयाल मीडिया प्रभारी, दीपक सिंह दीपा नेगी,गोपाल सिंह सिजवाली,दिनेश गोस्वामी,सूरज सिजवाली,दिनेश जोशी,हिमांशु जोशी, प्रिंस कोठारी,पंकज भैसोड़ा,नीरज डंगवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।