अल्मोड़ा-उत्तर प्रदेश के आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा जागेश्वर धाम के प्रबंधन समिति के पुजारियों के साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया इसके विरोध में हिन्दू सेवा समिति द्वारा आज सांसद का पुतला फूंका गया और प्रधानमंत्री से निवेदन किया गया कि ऐसे सांसद को शीघ्र ही सांसद पद से बर्खास्त किया जाए।इस अवसर पर वक्ताओं ने कसा कि अगर भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत करता पाया गया तो उसका विरोध हिन्दू सेवा समिति द्वारा किया जाएगा।विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम में हिन्दू सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की,उपाध्यक्ष किशन लाल, मनोज वर्मा,सचिव कमल साह , कोषाध्यक्ष नीरज बोरा,संयुक्त सचिव वैभव पांडे,उपसचिव कमल भट्ट,चंदन बहुगुणा,दीपक साह,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह,राहुल अधिकारी, मुन्ना लटवाल,बलवंत राणा,प्रकाश जोशी,दीवान गोनी,व्योम धनिक, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रत्येश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट,अमन नज्जौन, अशोक कनवाल,ऋतिक कुमार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के गोपाल चम्याल, दयानंद कठेत,सागर बुदाथोकी,दीपक वर्मा,सुमा,विवेक वर्मा,कुंदन अधिकारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
