अल्मोड़ा-हिमांशु जोशी प्रान्त सदस्यता प्रभारी भगवा रक्षा वाहिनी देवभूमि उत्तराखंड ने संगठन में हिमांशु साह पुत्र ललित प्रसाद साह निवासी गंगोला मोहल्ला अल्मोड़ा को जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा मनोनीत किया है।और आशा की है कि वे सदैव संगठन के नियमों का पालन करेंगे साथ ही गौ रक्षा,हिंदुत्व रक्षा,देवभूमि रक्षा और लव जेहाद के लिए हमेशा सक्रिय रहेंगे।साथ ही संगठन को शीर्ष तक ले जाने में सक्रिय रहेंगे।