अल्मोड़ा-आज होटल शिखर में हाइकोर्ट को ऋषिकेश शिफ्ट करने के विरोध में एक वार्ता का आयोजन किया गया।बैठक का आयोजन डॉ वी0डी0नेगी व सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के द्वारा संयुक्त रूप से की गई।वार्ता की अध्यक्षता आनंद सिंह बगडवाल द्वारा की गई।वार्ता का आरंभ करते हुए वार्ता के सयोजक विनय किरौला द्वारा विचार रखते हुए कहा गया कि राज्य की स्थापना के समय कुमाऊँ व गढ़वाल में संस्थाएं बराबर बटनी चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि ये हाइकोर्ट की शिफ्टिंग नही कुमाऊँ से हज़ारों रोजगार की शिफ्टिंग है।सरकार एक ओर नए शहर विकसित करना चाहिए।हाइकोर्ट गौलापार जाने से एक नई सिटी बन जाएगी।कुमाऊं-गढ़वाल का मामला नही है,तो सरकारी संस्थाए कुमाऊं-गढ़वाल में बराबर बटने चाहिए।ये हाइकोर्ट की साफ्टिंग नही रोजगार की शिफ्टिंग है।राज्य बनते समय आधी संस्थाए कुमाऊं,आधी गढ़वाल में।हमारे लिए ये हाइकोर्ट की शिफ्टिंग नही हज़ारों रोजगार की शिफ्टिंग है।नए शहर बसाने की बात सरकार कर रही है,तो हाइकोर्ट गौलापार जाने पर स्वतः ही गौलापार नए शहर के रूप में बस जाएगा।गैरसैंण को राजधानी भी बनाओ और हाइकोर्ट भी बनाओ।उपपा के पी0सी0 तिवारी ने कहा कि ये हिमालय राज्य की अवधारणा पर कुठाराघात है।उत्तराखंड लोक वाहिनी के पूरन चंद्र तिवारी ने कहा कि गैरसैण राज्य के मध्य में स्थित है स्थाई राजधानी व हाईकोर्ट गैरसैण में होने पर कुमाऊँ व गढ़वाल का सामान रूप से विकास होगा।कार्यक्रम के सहसयोंजक डॉ वी डी एस नेगी ने कहा कि हाइकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर जनमत संग्रह की बात कही है वो किस के आदेश पर की गई है उनके खिलाफ विधायी करवाई करेंगे।वही डॉ जे0सी0दुर्गापाल ने कहा कि चुकी राजधानी देहरादून में स्थित है तो स्वाभाविक रूप से हाइकोर्ट गौलापार या रुद्रपुर में बनना चाहिए।पूर्व राज्य मंत्री केवल सती ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य गठन की अवधारणा थी कि सभी संस्थाए बराबर रूप से कुमाऊँ-गढ़वाल में विभाजित की जायेगी,हाई कोर्ट शिफ्टिंग इस मूल अवधारणा के विपरीत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आनंद सिंह बगडवाल ने कहा कि प्रेदेश में नौकरशाही पूर्ण रूप से हावी हो गयी है,उन्हें जन साधारण की सुविधाओं से कोई सरोकार नही है,हाइकोर्ट शिफ्टिंग भी इसी का हिस्सा है। एडवोकेट जमन सिंह बिष्ट ने कहा हाई कोर्ट शिफ्टिंग विधि एवं न्याय मंत्रलय के क्षेत्राधिकार का विषय है,हाइकोर्ट को शिफ्ट करने का फ़ैसला नही दे सकता।अन्य वक्ताओं में बार ऐसोसिएशन अलमोड़ा के उपाध्यक्ष कवींद्र पंत,विशाल वर्मा,सुरजीत टम्टा, जयराम आर्या, विनोद तिवारी,संजय पांडेय आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *