बागेश्वर-कोरोना वैश्विक महामारी की ऐसी परिस्थिति जिसमें प्रत्येक व्यक्ति किसी ने किसी प्रकार से इससे प्रभावित है ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता समाज में जनसेवा के लिए हर मोर्चे पर सेवा कार्यों में जुटे हुए है।चाहे वैक्सीनेशन सेंटर में वालेन्टियरो के रूप में हो,चाहे घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग हो, ऑक्सीजन लेवल नापने के कार्य हो,जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति हो इन सभी जनसेवा के कार्यों में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता निरतंर लगे हुए है।जनता की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों,मेडिकल स्टाफ को अभाविप के द्वारा प्रतिदिन काढ़ा पिलाया जा रहा है।ताजे वाकिये में मानवता की मिशाल पेश करते हुए अभाविप के कार्यकर्ताओं ने 6 जून की रात्रि होम आइसोलेशन में रह रहे स्थानीय वृद्ध की अचानक मृत्यु हो जाने पर अस्पताल पहुँचकर रात्रि में दाह संस्कार हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की।कार्यकर्ताओ द्वारा लकड़ीताल से लकड़ियों का प्रबंध कर उन्हें शवदाह स्थल तक पहुँचाया गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बागेश्वर के कार्यकर्ता लगातार कोविड कॉल के दौरान अपनी हर सम्भव सेवा दे रहे हैं।जिला संयोजक सौरभ जोशी ने बताया कि परिषद् हमेशा सेवा कार्यो में तत्पर है तथा कार्यकर्ता 24 घण्टे सेवा कार्यों में लगे हुए है।