अल्मोड़ा-आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के शुभअवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज मजखाली मंडल के द्वारसों,सिमोली,भैसोली,टनवानी,उरोली,कारखेत,मनबाजूना,तुरकोड़ा गावों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को तिरंगे झंडे का वितरण किया गया।इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कन्नू साह,दीवान सिंह जलाल,कैलाश अधिकारी,दीपक राणा शुभम साह,राधेश्याम,नवीन आर्य,डूंगर बिष्ट,आनंद सिंह,केवल आर्य,हीरा राणा एवं ग्रामीण वासी मौजूद रहे।