अल्मोड़ा-हरियाली का प्रतीक उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के दृष्टिगत पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के चिकित्सकों ने आज स्थानीय गंगनाथ मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के बाल रोग विशेषज्ञ डा० मनीष पन्त ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण तथा ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में वृक्ष लगाना अति आवश्यक हो गया है।सुरक्षित भविष्य के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना अति आवश्यक है।इस अवसर पर चिकित्सकों ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए तथा इनका ध्यान भी रखना चाहिए।यदि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा एवं हरियाली की अधिकता होगी तो यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उत्तम होगा।वृक्षारोपण में डा०मनीष पन्त,डा०मनोरंजन पन्त,डा०रितिका,डा०शाम्भवी,डा०ऊषा के साथ प्रेम कुमार,दयाशंकर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।