अल्मोड़ा-हरेला पखवाड़ा के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराँचल प्रान्त ने 16 जुलाई से 26 जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया है।जिसके तहत दिनाँक 20 जुलाई को लगातार पांचवे दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अल्मोड़ा विश्वविद्यालय इकाई की छात्राओं ने अपने घरों व आस पड़ोस में वृक्षारोपण व पौधों में क्यारी बनाना, जल और खाद देने का काम किया।जिसमे विद्यार्थी परिषद से जिला संयोजक कृष्णा नेगी ने बताया कि अभाविप ने इस वर्ष मिशन ऑक्सीजन के तहत एक सप्ताह का हरेला पखवाड़ा नामक कार्यक्रम का आयोजन किया है।जिसके तहत पूरे प्रांत भर में एक लाख पौधे लगाने का ऐसा लक्ष्य लिया है।जिसके तहत आज छात्रा कार्यकर्ताओं में अपने घरों में पौधे लगाएं व खाद,जल व लगातार पौधे के बड़े होने तक देखभाल करने की बात कही।साथ ही हम सभी को पर्यावरण व पौधों के बचाव हेतु अपनी ओर से निरन्तर अपना प्रयास जारी रखना चाहिए।जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं में प्रदेश सह मंत्री राजन, प्रदेश एसएफडी प्रमुख निर्मल, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी राहुल कनवाल,नगर मंत्री पंकज बोरा,वरुण कपकोटी,नवीन आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।पौधे लगाने में छात्रा कार्यकर्ताओं बबीता बिष्ट,भूमिका, सिमरन,अर्पिता,प्रियंका,डॉली, निकिता व अन्य छात्रा बहनों का सहयोग मिला।