शीतलाखेत-स्याही देवी श्री रामलीला कमेटी शीतलाखेत अल्मोड़ा द्वारा संचालित रामलीला सप्तम दिवस में प्रवेश कर गई है।सप्तम दिवस में हनुमान जी द्वारा लंका दहन किया गया और सीता माता से चूड़ामणि लेकर वापस आ गये है।अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी के सहयोग से रामलीला का मंचन संभव हुआ है।सप्तम दिवस में राम के किरदार में मोनिका बिष्ट,लक्ष्मण वर्षा पाठक,सुग्रीव चंदन सिंह नेगी,हनुमान धीरेन्द्र कुमार पाठक,अशोक वैद्य बाली रमेश सिंह भंडारी,बाल अंगद प्रियांशु पाठक,सम्पाती करन,जामवंत का किरदार नवीन टम्टा,नल जतिन,नील तनिश फिरमाल, विभीषण दिनेश पाठक,रावण नारायण सिंह बिष्ट,सीता कीर्तिका फिरमाल,त्रिजटा प्रीति आर्या,अक्षय कुमार पंकज पाठक एवं मेघनाद कमल बिष्ट रहे।