अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत ने कहा कि जीएसटी को लागू हुए एक जुलाई को चार साल पूरे हो गए हैं लेकिन व्यापारियों की दिक्कतें अभी भी बरकरार है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत में शून्य, 5, 12, 18, 28 प्रतिशत यानी कि 5 प्रकार की जीएसटी दरें अलग अलग वस्तु पर वसूल की जाती है।शायद संपूर्ण विश्व में जहां-जहां जीएसटी लागू होता है वहां पांच दरें नहीं है सरकार को चाहिए कि इन पांच जीएसटी दरों के स्थान पर पुरे देश में सिर्फ एक दर निर्धारित करें।